दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जारी सभी एक्जिट पोल ने केजरीवाल सरकार की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी की, लेकिन बीजेपी नेता हैं कि मानते ही नहीं. उनका दावा है कि 11 फरवरी को जब ईवीएम खुलेगी तो सारे एक्जिट पोल फेल हो जाएंगे और बीजेपी सबको चौंकाते हुए बहुमत से भी ज्यादा सीटें हासिल करेगी.
मतदान के दिन आखिरी घंटों में अचानक बढ़े वोट प्रतिशत को जहां बीजेपी अपने लिए अच्छे संकेत मान रही है, वहीं आम आदमी पार्टी ने ईवीएम में खेल का भी अंदेशा जताया है. हालांकि, चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि ईवीएम शक से परे है.
बीजेपी नेताओं द्वारा एग्जिट पोल को ठुकराए जाने की बात करें तो प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी 2017 में पंजाब चुनाव के एक एग्जिट पोल का हवाला देते हुए दिल्ली के एग्जिट पोल के भी गलत साबित होने की बात कह रहे हैं. दरअसल, इस एग्जिट पोल में कहा गया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी 59 से 67 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी, लेकिन वहां के नतीजों में कांग्रेस ने बाजी मार ली थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Election Results 2020 Live: चुनाव नतीजों से जुड़े सबसे तेज अपडेट्स, जानिए यहां
मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, 'ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे. मेरा ट्वीट संभालकर रखिएगा. 48 सीटें लेकर भाजपा सरकार बनाएगी.' वहीं, पश्चिमी दिल्ली के चर्चित सांसद परवेश वर्मा भी एग्जिट पोल से इत्तेफाक नहीं रखते. वह ट्वीट कर बीजेपी के 50 सीटें जीतने का दावा कर चुके हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के खाते में सिर्फ 16 और कांग्रेस के महज चार सीटें जीतने की भी बात कही है.