दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आजतक-एक्सिस के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 59 से 68, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 2-11 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस का बीते विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी खाता खुलना मुश्किल नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि अनुच्छेद 370, राम मंदिर, तीन तलाक और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) जैसे मुद्दों पर 2 फीसदी से भी कम मतदाताओं ने ही बीजेपी का साथ दिया और अधिकांश मतदाता इन मुद्दों से बिदके नजर आए. एग्जिट पोल के मुताबिक, कश्मीर में अनुच्छेद 370 के कारण केवल 2 फीसदी मतदाताओं ने बीजेपी को वोट दिया, जबकि सीएए के समर्थन में 1 फीसदी लोगों ने मतदान किया.
ये भी पढ़ें: Exit Poll: दिल्ली चुनाव में खराब नहीं गई बीजेपी की कड़ी मेहनत! ऐसे मिला फायदा
एग्जिट पोल में हालांकि बताया गया है कि केंद्र सरकार के अच्छे काम की वजह से बीजेपी को 57 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से बीजेपी को 25 फीसदी लोगों ने वोट दिया है. एग्जिट पोल में बताया गया है कि स्थिर या मजबूत सरकार के मुद्दे पर 8 फीसदी लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. जहां तक दिल्ली में सशक्त विकल्प न होने की बात है तो इस पर महज 1 फीसदी वोट बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहा है.